पुलिस ने लूटे गए ई रिक्शा के साथ एक शातिर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। तहसील क्षेत्र के गांव टीकरी के लिए भाड़े पर कुछ लोग एक ई रिक्शा को ले गए और ई रिक्शा चालक को अचेत कर शातिर ई रिक्शा लूट कर ले गए। होश आने पर पीड़ित ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गांव सराय के पास से रिक्शा लूटने वाले गिरोह के एक सदस्य को लूटे हुए ई रिक्शा समेत दबोच लिया।
बता दें कि शराफत अली पुत्र उस्मान निवासी मोहल्ला दमदमा थाना सिकंदराराव ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। रविवार को वह पंत चौराहे पर सवारियों का इंतजार कर रहा था। उसी दौरान उसके पास गांव टीकरी जाने के लिए चार लोग भाड़े पर ई रिक्शा ले जाने को आए। ई रिक्शा चालक चारों शातिरों को लेकर चल दिया। इस बीच शातिरों ने ई रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ खिला दिया। जिससे वह अचेत हो गया और शातिर उसके ई रिक्शा को लेकर भाग गए। पीड़ित को जब होश आया तो उसने मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गांव सराय के पास से एक शातिर को लूटे हुए ई रिक्शा समेत पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम संजीव कश्यप उर्फ संजय पुत्र रामौतार निवासी बड़े मन्दिर वाली गली मान सिंह थाना गांधी पार्क जिला अलीगढ़ बताया है। आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी मुकेश उर्फ सोनू पुत्र लीलाधर मोहल्ला बारहसैनी थाना सिकंदराराव हाल निवासी कपूरी नगर थाना गांधी पार्क जिला अलीगढ़, राहुल पुत्र नाथूराम निवासी कपूरी नगर थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़ व पुष्पेंद्र उर्फ शालू पुत्र सुरेश कुमार निवासी डोरी नगर थाना गांधी पार्क जिला अलीगढ़ के साथ मिलकर ई रिक्शा चालक को अचेतकर ई रिक्शा को चुराया था। जिसको अलीगढ़ बेचने को लेकर जा रहा था। बाकी के साथी पहले जा चुके हैं। पुलिस ने आरोपी से ई रिक्शा बरामद कर न्यायालय में पेश किया। जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अन्य शातिरों की तलाश में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें