सादाबाद में हुई कई सड़क दुर्घटनाएं, एक व्यक्ति की मौत, कई घायल

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सादाबाद। सादाबाद क्षेत्र में कई जगह सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक, गांव रसीदपुर के पास एक मेटाडोर अंसतुलित होकर पलट गई, जिसमें सवार गुडडू, निवासी सादाबाद, मोहित पुत्र नेत्रपाल निवासी नगला झुन्ना सादाबाद, पवन पुत्र हेमराज निवासी नगला झुन्ना सादाबाद, सलीम पुत्र उस्मान निवासी डाकघर गली सादाबाद, निनुआ निवासी गांव समदपुर सादाबाद, साहिल पुत्र सलीम निवासी डाकघर गली सादाबाद, तेजपाल निवासी सादाबाद घायल हो गए।
इन घायलों में से गंभीर रूप से घायल हुए गुडडू की आगरा उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गई। इसके अलावा हाथरस रोड पर गांव बढार के पास हुई सड़क दुर्घटना में कार और ट्रक में भिंडत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में पुश्पा गोयल पुत्री रूप किषोर गोयल, रूप किषोर गोयल, वैभव गोयल निवासी गढ स्टेट बैंक कॉलोनी आगरा घायल हो गए। वहीं कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।
तीसरी सड़क दुर्घटना हाथरस रोड पर गांव चंदपा के पास हुई, जिसमें टैंपो और बाइक में भिडंत हो गई। इस दुर्घटना में सोना देवी पत्री पप्पू सिंह निवासी खंदौली आगरा, अनीता, विनोद पुत्र बंगाली निवासी आगरा घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार हेतु सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories