सुल्तानपुर : जनपद पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

सुल्तानपुर । सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र’ के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक, चैकी प्रभारी मय पुलिस टीम द्वारा थाना व चैकी क्षेत्र के बैंकों में चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान बैंक में लगे अलार्म एवं सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया कि सही प्रकार से कार्य कर रहा है या नही तथा शाखा प्रबंधक से इस सम्बन्ध में वार्ता की गयी।

बैंक डियूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डियूटी करने हेतु निर्देश दिये गये। बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी एवं अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को बैंक परिसर से बाहर किया गया।

इसी क्रम में जनपद में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलायमान रखने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्राधिकारीगण के नेतृतव मे समस्त थाना चैकी क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग अभियान में बिना नंबर प्लेट, 3 व्यक्ति, बिना हेलमेट, तेज रफ्तार व काले शीशे वाली गाडि़यों को विशेष रुप से चेक किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें