इटावा। प्रेसक्लब इटावा के अध्यक्ष दिनेश शाक्य की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रेसक्लब के महामंत्री विशुन कुमार ने पिछली बैठक में रखे गये प्रस्तावों को सदस्यों के समाने रखा और बैठक में सालाना आय व्यय का ब्यौरा रखा गया जिसे बैठक में आये हुए सदस्यों ने सर्वसम्मति से अपनी स्वीकृति दी। प्रेम क्लब इटावा की सालाना बैठक में सदस्यों को अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराने के लिये कहा गया। प्रेसक्लब इटावा की सदस्यता के लिये 600 रुपये शुल्क लगता है जिसमे आई डी कार्ड और सदस्यों का एक साल का दुर्घटना बीमा कराया जाता है।
प्रेसक्लब के महामंत्री विशुन कुमार ने बताया कि पिछली बार 2 लाख का बीमा कराया गया था लेकिन इस बार 3 लाख या 4 लाख का बीमा कराने का प्रस्ताव है। जिसे प्रेस क्लब के सदस्यों ने सहर्ष स्वीकार किया। बैठक के दौरान प्रेस क्लब इटावा ने प्रेस क्लब भरथना और जसवंतनगर के अध्यक्षों का एक वर्ष के लिये नवीनीकरण का प्रस्ताव भी पारित किया गया। प्रेस क्लब के महामंत्री विशुन कुमार ने बताया कि प्रेस क्लब के सभी सदस्य अपनी सदस्यता का नवीनीकरण 25 मई तक करा सकते हैं। सदस्यता के लिये प्रेसक्लब के अध्यक्ष या महामंत्री से संपर्क किया जा सकता है।
प्रेस क्लब इटावा की सालाना बैठक में वरिष्ठ पत्रकार वीरेश मिश्रा, सोहम प्रकाश, रामनाथ सिंह यादव, संजय सक्सेना, नील कमल, शारिब एजाज, प्रदीप शर्मा दोस्त, कुलदीप सिंह, मज़फ्फर अली लड्डन, रजत सिंह, प्रवीन दुबे, प्रेस क्लब जसवंतनगर के अध्यक्ष प्रेम कुमार शाक्य, सुबोध पाठक, राजीव कुमार गुप्ता, रजत गुप्ता, प्रदीप चौहान, आमीन भाई, पंकज राठौर, मनोज कुमार, आशीष कुमार समेत कई पत्रकार उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
दीपोत्सव 2024: अयोध्या में दीपों की रोशनी, राम की वापसी का ऐतिहासिक पल
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर
मुख्यमंत्री पहुंचे अयोध्या, प्रतीकात्मक पुष्पक विमान से आए प्रभु श्रीराम का किया तिलक
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर