भास्कर समाचार सेवा
मथुरा। अन्तर्राजीय व भाडे पर हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी हरेन्द्र राणा को मथुरा न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से छुडाकर पुलिस वालों की हत्या कर उनके हथियार लूटकर ले जाने की योजना का किया पर्दाफाश, छह अभियुक्ततो को नाजायज असलाहो व कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों से एक काला कोट, पुलिस ने इनके कब्जे से तीन तमंचा 315 बोर तथा 10 जिन्दा कारतूस 315 बोर। दो तमंचा 12 बोर व नौ जिन्दा कारतूस 12 बोर। एक कार होण्डा सिटी, एक मोटरसाइकिल बजाज केटीएम बरामद किए हैं। हरेन्द्र राणा पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी मुरार थाना मालनपुर जनपद भिण्ड मध्य प्रदेश को पूर्व में भी उसके साथी पुलिसकर्मियों की हत्या कर छुडा कर ले जा चुके हैं। गिरफ्तार अतुल राणा जो हरेन्द्र की बूआ का बेटा है। विनय यादव पहले से अपराधी रहा है आगरा का रहने वाला है, हरेन्द्र के साथ भी यह जेल में बंद रहा है। सादाब उर्फ पिंटू ग्वालियर का रहने वाला है यह भी हरेन्द्र राणा के साथ जेल में बंद रहा है। एसएसपी डा.गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद मथुरा के थाना सदर क्षेत्र में कल एक बहुत बडी घटना होने से पुलिस टीम द्वारा बचाया गया है। कुख्यात अपराधी हरेन्द्र राणा जो मूलरूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है और कई प्रदेशों में उसके उपर हत्या लूट और अन्य संगीन धाराओं में मुकदमे पंजीकृत हैं। वर्तमान में वह गाजियाबाद जेल में बंद है। कल उसकी पेशी वर्ष 2013 के एक केस में मथुरा कोर्ट में लगी हुई थी। उस समय पर 2013 में पेशी से लौटते हुए इसके गैंग के सदस्यों द्वारा पुलिस के उपर फायरिंग करके इसको छुडा लिया गया था। उस घटना में दो पुलिसकर्मी भी शहीद हुए थे। उसी घटना की तारीख करने के लिए वह कल गजियावाद से यहां आ रहा था। उसी तरह की घटना दोबारा से करने के लिए हरेन्द्र राणा द्वारा योजना अपने साथियों के साथ बनाई गई थी। जिसके चलते ये पूरा गैंग कल मथुरा में आया था। परंतु घटना करने से पूर्व ही पुलिस को इस चीज की जानकारी हुई। पुलिस के द्वारा चैकिंग लगाई गई। माॅकड्रिल की कार्रवाही भी चल रही थी। इस गैंग के छह सदस्यों को सफल आपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में ये सामने आया है कि इनकी योजना के मुताबिक सुरक्षा में लगे पुसिलकर्मियों पर फायरिंग करके उनके हथियार लूटकर हरेन्द्र राणा को भगा कर ले जाने की इनकी योजना थी। इस योजना को असफल किया गया है। पूछताछ में गैंग की अन्य गतिविधियों की बारे में भी जानकारी हुई है। और क्या क्या इनके द्वारा अपराध आने वाले भविष्य में इनके द्वार प्लान किए गए थे उनकी भी जानकारी हुई है। अन्य अधिकारियों और पुलिस के साथ इस सूचना को साझा किया जा रहा है। यह भी बात सामने आई है कि इस गैंग में दो लोग और शामिल थे जो कल मथुरा आए थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। ये लोग भी पुराने अपराधों में हरेन्द्र के साथ शामिल रहे हैं और जेल में बंद रहे हैं।