नंदग्राम में सीवर समस्या का हुआ समाधान, पार्षदों ने निगम प्रशासन का जताया आभार

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। एक लंबे अरसे से नंदग्राम इलाके के वार्ड संख्या 6, 13, 32, 49 व 11 के क्षेत्रों में लंबित पड़ी सीवर समस्या का नगर निगम ने समाधान कर दिया है। नगर निगम के महाप्रबंधक जलकल आनंद त्रिपाठी ने आज यहां बताया कि सीवर पम्पिंग स्टेशन चालू कर दिया गया है। इसके इलावा कनेक्टिविटी का कार्य भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि मेयर आशा शर्मा और नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर इस समस्या का समाधान वरीयता के आधार पर किया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय पार्षद ने सीवर समस्या को लेकर निगम प्रशासन को शिकायती पत्र भेजे थे। आपको बता दे कि सीवर समस्या यहां काफी समय से मुहबाये खड़ी थी जिसके चलते जगह जगह सीवर का पानी एकत्रित हो गया था और मौसमी बीमारियों के होने का खतरा भी बढ़ गया था।

सीवर समस्या का समाधान होने पर नंदग्राम की पार्षद माया देवी, कृष्णा त्यागी, दीपक त्यागी, रोहित त्यागी, विनोद व क्षेत्र के अन्य गणमान्य निवासियों ने मेयर और नगर आयुक्त का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories