अनियंत्रित होकर बाइक फिसली, दो घायल

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। राष्ट्रीय राजमार्ग एटा रोड स्थित गांव टोली के समीप तेज गति से आ रही एक बाइक फिसल गई। जिसके परिणाम स्वरूप बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
बता दें कि इंद्रवीर पुत्र रामसिंह व शिवम पुत्र अजय पाल निवासीगण सकराबाद जिला कन्नौज बाइक पर सवार होकर नोएडा जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार गांव टोली के निकट पहुंचे उसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिसके परिणाम स्वरुप बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories