भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/चंदपा। क्षेत्र के गांव मितई निवासी एक युवक का पर्स आज हाथरस में कही गिर गया। जिसमें एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड व जरूरी कागजात थे।
गांव चितावर निवासी युवक को जब उसका पर्स मिला तो उसने आधार कार्ड पर लिखे नाम को देखकर लव कुमार निवासी मीतई को सूचना दी और लव कुमार को पर्स लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। बता दें कि युवक रिंकू पुत्र शिवचरन चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव चितावर का रहने वाला है और हाथरस में एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है। जब लव कुमार पर्स लेने हाथरस पहुंचा तो युवक रिंकू को बतौर इनाम के 2100 रूपए दिए लेकिन युवक ने पैसे नहीं लिए। सच कहते हैं कहने वाले कि ईमानदार लोगों की वजह से अभी इंसानियत वाकी है। रिंकू चंदपा क्षेत्र के जेपीजीडी कौलेज का छात्र रह चुका है। जब रिंकू से बात हुई तो उसने बताया कि जब मैं पढ़ाई करता था तब मुझे मेरे गुरु ने यही शिक्षा दी थी कि कभी ग़लत राह पर मत चलना। हमेशा मेंहनत ही रंग लाती है, मेरे परिवार की स्थिति ठीक न होने के चलते शादी के बाद कोई नौकरी न मिलने के कारण मैं फैक्ट्री में मजदूरी कर रहा हूं।
खबरें और भी हैं...
दीपोत्सव 2024: अयोध्या में दीपों की रोशनी, राम की वापसी का ऐतिहासिक पल
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर
मुख्यमंत्री पहुंचे अयोध्या, प्रतीकात्मक पुष्पक विमान से आए प्रभु श्रीराम का किया तिलक
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर