कल्लू वर्मा
मथुरा(वृन्दावन)। जेल एवं कारागार राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति शनिवार को गांधी मार्ग स्थित अनुपयति आश्रम पहुंचे।
जहां आश्रम के महंत विष्णु गिरी महाराज व धर्माचार्यो द्वारा शाल व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान पत्रकारों से रूबरू हुए श्री प्रजापति ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से महाराज जी के दर्शनो के लिए आये है।
कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के पिछले कार्यकाल में चाहे होमगार्ड विभाग हो या फिर कारागार सभी में बेहतर काम हुआ है। कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हम विकास कार्यो को और आगे ले जाकर जनता के विश्वास पर खरा उतर सके।
कहा कि आने वाले समय प्रयास रहेगा कि होमगार्ड विभाग और कारागार विभाग की नई पहचान बन सके।
कहा कि मंत्री मंडल में शामिल होते ही उन्होंने आडियो के माध्यम से होमगार्डो से सीधा संवाद किया था जिसमे उन्होंने कहा कि वह मंत्री नही अभिवावक है वह अपने मन की बात उनसे कर सकते है। कहा कि विभाग कोई भी उससे जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी परिवार की समान होते है, अगर परिवार मिलकर काम करता है तो निश्चित ही कामयाबी हासिल होती है।
इससे पूर्व धर्माचार्यो द्वारा उनका जोशिला स्वागत किया।