वैभव शर्मा
गाजियाबाद। आम जनता की समस्या के समाधान के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने एक नई मॉडस ऑपरेंडी जिसके तहत अब नगर आयुक्त अपने अधीन अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय पार्षदों को लेकर विभिन्न वार्डो के समस्या को उन्मुख स्थलों पर पहुँचते है और नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्या का मौके पर ही समाधान करते है। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर कि इस शैली को लोग खूब सराह रहे है। इसी कड़ी में आज रामप्रस्थ सोसाइटी वार्ड संख्या 77 स्थित गाजियाबाद एंट्री प्वाइंट वसुंधरा जोन का नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर और अधीनस्थ अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर निरीक्षण किया और वहां के सौन्दर्यकरण को लेकर गणमान्य लोगों के साथ वार्ता की। इसके इलावा मुखर्जी चौक इंडस्ट्रियल एरिया तथा गांव काजीपुरा का भी निरीक्षण किया गया और मौके पर ही इस मुखर्जी चौक को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस मौके पर वार्ड संख्या 77 से राजकुमार भाटी, वार्ड संख्या 24 के पार्षद आनंद चौधरी, नगर स्वाथ्य अधिकारी डॉ मिथलेश कुमार सिंह, उधान अधिकारी डॉ अनुज कुमार सिंह, जोनल प्रभारी बनारसी दस व जोनल प्रभारी सरिता सिंह समेत अनेक अधिकारी मौजूदा थे।