भास्कर समाचार सेवा
हस्तिनापुर। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम की तर्ज पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया जाए रहे स्वास्थ्य मेले में क्षेत्र के करीब 616 लोगों ने स्वास्थ्य मेले में पहुंचकर लाभ उठाया। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाए गए स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने किया। इस अवसर पर एसीएमओ प्रवीण गौतम, सीएचसी प्रभारी डॉ. राहुल वर्मा, ब्लॉक प्रमुख नितिन पोसवाल, मंडल अध्यक्ष हरिओम शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें। राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने कहा, योगी सरकार द्वारा लोगों को स्वस्थ लाभ देने के लिए स्वस्थ मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीण अपनी हर बीमारी का इलाज निशुल्क करा सकते हैं। योगी सरकार ने कोरोना जैसी गंभीर संक्रमित बीमारियों का इलाज संभव कराया, इसके साथ ही क्षेत्र में मृत्यु दर सबसे कम रही। सरकार ने कस्बे के सीएचसी पर आॅक्सीजन प्लांट लगाया है, इसके साथ ही सीएचसी में अन्य कई सुविधाओं को दुरुस्त किया गया है, जिसे इलाज के लिए अब प्राइवेट हॉस्पिटल में जाने की जरूरत नहीं है हर सुविधा सीएचसी पर मौजूद होंगी। स्वास्थ्य मेले में विकासखंड की ओर से खंड सहायक अधिकारी विनीत भटनागर ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल का नेतृत्व किया। शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर खंड शिक्षा अधिकारी राहुल धामा, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। इतने लोगों ने उठाया लाभ सीएचसी प्रभारी डा. राहुल वर्मा ने बताया, स्वास्थ्य मेले में क्षेत्र के करीब 616 लोगों ने स्वस्थ इलाज कराया, जिनमें 103 लोगों ने आंखों की जांच कराकर दवाइयां ली। 130 लोगों ने आयुष दवाइयां ली। 48 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। 6 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 450 लोगों के खून की जांच कराई गई।