ब्लॉक स्वास्थ्य मेले में नही कोरोना संक्रमण का डर

स्टेज से लेकर मेले में पहुंचने वाले लोग बिना मास्क के नजर आए
मुकेश शर्मा
सिकंदराबाद। देशभर में कोरोना संक्रमण की बढ़ती गति को देखकर पाबंदियां फिर से शुरू हो गई है। लेकिन सिकंदराबाद अस्पताल में लगे ब्लॉक स्वास्थ्य मेले में स्टेज से लेकर मेले में पहुंचने वाले लोग बिना मास्क के बेपरवाह नजर आए ।
संयुक्त चिकित्सालय सिकंदराबाद में ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में सांसद व विधायक को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाया गया है। उनके आने से पूर्व मेले में कोरोना के प्रति मंच से लेकर मेले में शामिल होने वाले ज्यादातर लोग बिना मास्क के नजर आए। इनको देखकर ऐसा नजर आता है। कि अस्पताल में कोरोना का डर नहीं है। जहां एक और बाजारों में सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा आम आदमी का मास्क न लगाने पर जुर्माना वसूला जा रहा वहीं स्वास्थ्य मेले में ज्यादातर लोग बिना मास्क के नजर आए।इस संबंध में एसीएमओ रोहताश कुमार ने कहा कि अभी हमारे यहां लोगों में जागरूकता की कमी है और मास्क लगाने के लिए लोगों से लगातार जागरूक किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें