
इकरार हुसैन
रामपुर। कोतवाली मिलक क्षेत्र के ग्राम पिपला शिवनगर के पास चकरोड पर स्थित आम के बाग में आम के पेड़ पर एक युवक का लटका हुआ शव मिला है।
जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, घटना की सूचना पाकर मिलक सीओ धर्म सिंह मार्छाल और मिलक कोतवाल सत्येंद्र कुमार भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए जहां शव को कब्जे में ले लिया मौके पर फॉरेंसिंग टीम भी पहुंच गई और घटना स्थल का मुआयना किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर वहां खड़े लोगों से शिनाख्त करवाई काफी देर के बाद युवक की शिनाख्त राजेंद्र पुत्र हरस्वरूप निवासी ग्राम रामजीवनपुर उत्तराखंड के रूप में हुई है। बताते चलें कि मृतक की बहन ग्राम पिपला शिवनगर में ही रहती है युवक अपनी बहन के घर आया हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना का सच खंगालने के लिए जांच में जुट गई है।












