झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक मासूम की मौत, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जावरा । रिंगनोद में एक बड़ी घटना घटने से लोगों में हंगामा मचा हुआ है। दरअसल झोलाछाप डॉक्टर के इलाज करने से मुंडला के 8 साल के मासूम अरिहंत पिता बलवंत सिंह गुर्जर की मौत हो गई। घटना शुक्रवार शाम करीब छह बजे की है। बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही झोलाछाप डॉक्टर फौरन क्लीनिक छोड़कर मौके से फरार हो गया। रात में ही पुलिस ने उसकी तलाशी शुरू कर दी। शनिवार की सुबह झोलाछाप को रिंगनोद पुलिस ने धरदबोचा है।

डॉक्टर ने मासूम को दी मोनोसेफ 500 इंजेक्शन

प्राप्त जानकारी के अनुसार रिंगनोद थाने के मुंडला गांव निवासी बलवंत सिंह के पुत्र अरिहंत 8 को तबीयत खराब होने से शुक्रवार की शाम रिंगनोद के झोलाछाप के पास इलाज के लिए ले जाया गया था। झोलाछाप ने बच्चे का परीक्षण करने के बाद उसे मोनोसेफ 500 इंजेक्शन दे दिया, जो बहुत हैवी होता है। इंजेक्शन लगने के बाद बच्चे की तबीयत और खराब हो गई और वह लटक गया। उसे तुरंत ही जावरा के सिविल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ले जाने से पहले रास्ते में ही उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई और उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

क्लीनिक छोड़ मौके से फरार झोलाछाप

बच्चे का इलाज करने वाले झोलाछाप को बच्चे के मरने की सूचना मिलने के बाद रिंगनोद में काफी संख्या में लोग उसके क्लीनिक के बाहर एकत्रित हो गए। मौके की नजाक को भांपते हुए झोलाछाप क्लीनिक छोड़कर भाग निकला। पुलिस भी मौके पर पहुंची तो वह नहीं मिला। पुलिस ने रात में ही उसकी तलाशी शुरू की और शनिवार की सुबह उसे धरदबौचा।

जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

शुक्रवार की शाम को झोलाछाप ने बच्चे को इंजेक्शन लगाए जिससे उसकी तबीयत खराब होने से कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद झोलाछाप क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया है। रात में उसकी तलाशी के बाद शनिवार की सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें