पेड़ पौधे मत करो नष्ट, साँस लेने में होगा कष्ट “, “प्रकृति का न करो हरण, आओ बचाएँ पर्यावरण ” का किया उद्घोष
स्वच्छता एवं वृक्ष धरती पर जीवन रक्षक के प्रतीक: आयुष सर्राफ
मिर्ज़ापुर। नगर के भटौली रोड विजयपुरा स्थित डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में शनिवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर बच्चों ने एकजुट होकर पृथ्वी पर प्रकृति द्वारा दिए गए जीवन के लिए महत्वपूर्ण संसाधनों को नुकसान न पहुंचाने का शपथ लिया और यह संकल्प लिया की ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जिससे प्रकृति को नुकसान पहुंचे। उन्होंने संकल्प लिया की प्रकृति के दोहन को रोकते हुए प्रदूषण की वजह से पृथ्वी के लिए सबसे बड़े संकट ग्लोबल वॉर्मिंग के प्रभाव को कम करने के लिए पेड़ लगाएंगे एवं हरे पेड़ नहीं काटेंगे।
पृथ्वी दिवस मानते हुए बच्चों ने “पेड़ पौधे मत करो नष्ट, साँस लेने में होगा कष्ट “, “प्रकृति का न करो हरण, आओ बचाएँ पर्यावरण “, “धरती बचाओ, जीवन बचाओ” जैसे स्लोगन से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील होने की अपील की। बच्चों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया।
बच्चों ने अपने चेहरे पर फेस पेंट बनाकर पृथ्वी को हरा भरा एवं स्वच्छ रखने का सन्देश दिया एवंकहा की मात्र एक दिन पृथ्वी दिवस के रुप में मना कर हम प्रकृति को बर्बाद होने से नहीं रोक सकते हैं, इसके लिए हमें बड़े बदलाव की जरुरत है | पृथ्वी दिवस को लेकर देश और दुनिया में जागरूकता का भारी अभाव है। पृथ्वी एवं पर्यायवरण की रक्षा किसी एक व्यक्ति, संस्था या समाज की जिम्मेदारी तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। इसके लिए हम सभी को इसमें कुछ न कुछ आहुति देने की जरुरत है जिससे हम पृथ्वी को जीवन योग्य रख सकते हैं।
विद्यालय के डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ ने बच्चों ने कहा सभी यह संकल्प लें की पृथ्वी को स्वच्छ रखेंगे एवं पौधरोपण करके, पर्यावरण का ध्यान रखते हुए, पृथ्वी को हरा भरा बनाएंगे। स्वच्छता एवं वृक्ष धरती पर जीवन रक्षक के प्रतीक हैं। ऐसे में अपने पृथ्वी के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए इन बिंदुओं पर हमें गम्भीरतापूर्वक कार्य करने की जरुरत है। इस अवसर पर दिव्यांका रघुवंशी, वैशाली जायसवाल, अनामिका सिंह, विशाखा श्रीवास्तव, करिश्मा केसरवानी, श्वेता दुबे, संजू पांडेय, रवि यादव, महेंद्र गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।