बांदा : ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला में 198 मरीजों का किया गया उपचार

राज्यमंत्री ने सफाई व स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित

सरकारी विभागों ने सरकारी योजनाओं की दी जानकारियां

भास्कर न्यूज

तिंदवारी। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेला में 198 मरीजों का इलाज किया गया। इस मौके पर जल शक्ति राज्यमंत्री ने सफाई व स्वास्थ्य कर्मियों को माला पहनाया व छाता भेंट कर सम्मानित किया। सरकारी विभागों ने काउंटर लगाकर लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।

कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक व जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और फीता काटकर किया। मेले में लगे चिकित्सा काउंटर में डा.सरिता सिंह, डा.सुधीर कुशवाहा, डा.गुलाब चंद्र ने कस्बा समेत आसपास के गांवों से आए 198 मरीजों का इलाज किया। हालांकि दोपहर की चिलचिलाती धूप में मरीजों और गर्भवती महिलाओं को बैठना पड़ा। कुछ मरीजों को इलाज भी मयस्सर नही हुआ। अमलीकौर गांव के एक दर्जन से ज्यादा कोविड की दूसरी डोज के लिए आये लोगों को वापस जाना पड़ा। राज्यमंत्री ने सफाई और स्वास्थ्य कर्मियों को फूलों की माला पहनाकर व छाता भेंट कर सम्मानित किया। राज्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता में है।

प्रदेश में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना भाजपा सरकार का संकल्प है। विश्वव्यापी कोरोना महामारी की विपरीत व कठिन परिस्थितियों में अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना वारियर के रूप में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं देने वाले सफाई कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी बधाई के पात्र हैं। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का पोषण संबंधी स्टाल तथा इन स्टालों में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे।

इस मौके पर सीएमओ डा.एके श्रीवास्तव, डिप्टी सीएमओ डा.पीएन यादव, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.दिनेश राजपूत, राजनारायण द्विवेदी, रामकरण सिंह बच्चन, आनंद स्वरूप द्विवेदी, भूरेलाल फौजी, कुलदीप बाजपेई, देवा त्रिपाठी, रमेशचंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें