मासूम छात्र अनुराग की मौत का मामला: दो एआरटीओ और एक आरआई निलंबित

वैभव शर्मा

गाजियाबाद। मोदीनगर में हुई मासूम अनुराग की मौत के बाद सरकार ने भी लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए कार्यवाही करना शुरू कर दिया है। गाजियाबाद के परिवहन विभाग में एआरटीओ विश्वजीत प्रताप सिंह और सतीश कुमार मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। वही कानपुर में मौजूदा तैनात आरआई प्रेम सिंह जो पहले गाजियाबाद में तैनात थे उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर परिवहन मंत्री ने निलंबित किया। मंत्री ने संबंधित परिवहन अधिकारी से उनका स्पष्टीकरण मांगा है।

मासूम अनुराग की मौत के बाद सरकार के तेवर सख्त तो हो गए है लेकिन हमेशा कोई भी प्रकरण होने के बाद ही सरकार क्यों जगती है। अगर समय रहते प्रशासनिक अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाते तो आज मासूम अनुराग अपने परिजनों के साथ होता।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें