यतेंद्र सेंगर
हाथरस/सासनी। मंडल अध्यक्ष ध्रुव शर्मा ने सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर को वसुंधरा पुरम उनके आवास पर सासनी क्षेत्र की कई समस्याओं से अवगत कराते हुए सासनी में शिक्षा, चिकित्सा, मेडिकल कॉलेज,टूटी हुई लिंक रोड, सड़कें आदि विषयो को लेकर चर्चा की। जिसमे मंडल अध्यक्ष भाजपा ध्रुव शर्मा द्वारा बताया गया कि सासनी का पहले जब अलीगढ जिला होता था तब सासनी विधानसभा थी। उसके बाद हाथरस को जिला बनाया गया तब से सासनी को हाथरस विधानसभा में मिला दिया गया। उसके बाद भी सासनी में ना ही कोई राजकीय विद्यालय है ना ही कोई डिग्री कॉलेज है। शिक्षा चिकित्सा की स्थिति बहुत खराब है। जिसमें सासनी पराग डेयरी में बनने वाले मेडिकल कॉलेज को लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता करने को भी लेकर चर्चा की। उन्होंने आश्वासन ही नहीं विश्वास भी दिया कि क्षेत्र में विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी, चाहे कुछ भी करना पड़े।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ : गौमाता की प्रतिष्ठा के लिए सबसे बड़ा 324 कुंडीय गौ प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू
धर्म, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
हरिद्वार : पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक तस्कर घायल, अन्य फरार
देश, उत्तराखंड, हरिद्वार
बैंक अधिकारी सुनते ही कहीं भी न लगाए अंगूठा… खातों से निकल जाएंगे पैसे
सीतापुर, उत्तरप्रदेश, क्राइम