पवन पुंढीर
हाथरस/सिकंदराराव। तहसील क्षेत्र के कासगंज रोड पर स्थित गांव नगला जलाल के पास एक बच्चे को बचाने के चलते बाइक का संतुलन बिगड गया और बाइक टैक्टर से जा टकराई। जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। जिनको घायल अवस्था में सीएचसी सिकंदराराव लाया गया। बता दें कि सिकंदराराव क्षेत्र के गांव बरतर खास निवासी मुकेश पुत्र सुखपाल उम्र 40 वर्ष और नितिन कुमार पुत्र चंद्रपाल उम्र 30 वर्ष दोनों लोग बाइक से सिकंदराराव की ओर आ रहे थे तभी नगला जलाल के निकट जीटी रोड पर एक बच्चे को बचाने के चक्कर में बाइक ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रैक्टर में जा घुसी। जिससे मुकेश को गंभीर चोटे आई वही नितिन कुमार को कुछ मामूली चोट आई हैं। यह मंजर देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और स्थानीय लोगों ने 108 को कॉल कर घायलों को सिकंदराराव सीएससी पहुंचाया। वहां से डॉक्टरो द्वारा उपचार कर दोनों घायलों को घर भेजा गया है।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ : गौमाता की प्रतिष्ठा के लिए सबसे बड़ा 324 कुंडीय गौ प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू
धर्म, उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025
हरिद्वार : पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक तस्कर घायल, अन्य फरार
देश, उत्तराखंड, हरिद्वार
बैंक अधिकारी सुनते ही कहीं भी न लगाए अंगूठा… खातों से निकल जाएंगे पैसे
सीतापुर, उत्तरप्रदेश, क्राइम