स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर मेधावियों का सम्मान
विद्यालय प्रशासन ने शाबासी देकर बढ़ाया हौसला
बांदा। वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रशासन समेत पूरे स्टाफ ने मेधावी छात्र-छात्राओं की पीठ थपथपाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया गया।
चिल्ला रोड श्रीनाथ विहार स्थित भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज में गुरुवार को भव्य सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह के बीच बोर्ड परीक्षाओं हाईस्कूल व इंटरमीडिएट को छोड़कर शेष सभी कक्षाओं को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
समारोह की शुरुआत चेयरमैन अंकित कुशवाहा, निदेशक संध्या कुशवाहा व प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से की। कक्षा तीन में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले अजय सिंह, श्रेया, सोमांशिका को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कक्षा चार में महिमा कुशवाहा, शशांक यादव, प्रांजल यादव और कक्षा पांच में आयुष सिंह, हिमांशु, कृति सिंह ने सबसे ज्यादा अंक पाए। कक्षा छह में आशुतोष सिंह, तनिष्का। कक्षा सात में कशिश, सोनी, विकास। कक्षा आठ में शिवा कुशवाहा, शैलजा सिंह। कक्षा नौ में अर्पिता निषाद, प्रगति मिश्रा, रिचा कुशवाहा, लक्ष्मी कुशवाहा व मांशी यादव। कक्षा 11 विज्ञान वर्ग में उपेंद्र प्रजापति, आकाश प्रजापति, पलक यादव, प्राची यादव व रुपाली। कक्षा 11 साहित्य वर्ग में मोहित शुक्ला, अंजली शुक्ला व शिवम ने सर्वाधिक अंक हासिल किए। सभी मेधावियों को मेरिट सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कालेज चेयरमैन, निदेशक व प्रधानाचार्य ने मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके परिश्रम पर बधाई व आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्हें इसी तरह जीवन के प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी। संचालन परीक्षा प्रभारी महेश कुमार व कंप्यूटर शिक्षिका रोशनी सिंह ने किया।