11 लाभार्थियों को वितरित किए आयुष्मान गोल्डन कार्ड
क्षेत्रीय विधायक ने स्वास्थ्य मेला का किया उद्घाटन
नरैनी। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित स्वास्थ्य मेला में चिकित्सकों ने 165 मरीजों का परीक्षण करते हुए उपचार किया। मेला में कस्बा व आसपास के क्षेत्रों से आए मरीजों को चिकित्सीय लाभ प्रदान किया गया। इस मौके पर 11 लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए। मेला में सरकारी विभागों ने काउंटर लगाकर केंद्र और प्रदेश सरकारों द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया।
कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक ओममणि वर्मा ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यक्ति का मूल अधिकार है। इसके जरिए सभी को गरिमामयी जीवन जीने का अवसर प्राप्त होता है। शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होेने पर ही देश व प्रदेश के विकास के साक्षी बन सकते हैं। बताया कि सरकार ने इसी उद्देश्य से देशवासियों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की है। इसके तहत गरीबों को कैशलेस इलाज व पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा लाभ दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरूवात की है। क्षेत्रीय निदेशक स्वास्थ्य डा.एसएन तोमर ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। मेला में सरकारी योजनाओं की जानकारी देने व स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के उद्देश्य से क्षय रोग जागरूकता, कुष्ठ उन्मूलन, योग व आयुर्वेद, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, दिव्यांग सशक्तिकरण, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन, औषधि प्रशासन, पंचायती राज, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल तथा होम्योपैथिक स्वास्थ्य आदि विभागों ने पंडाल सजाकर लोगों को जागरूक किया। मेला में कुल 165 मरीजों ने निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त किया। 11 लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरएन प्रसाद, डीपीएम कुशल यादव, डा.लवलेश पटेल, डा.माया, डा.धर्मपाल प्रजापति, ब्लॉक शिक्षाधिकारी राजेंद्र कुशवाहा व भाजपा नेता ओमप्रकाश पांडेय, कमलाकांत द्विवेदी, कुलदीप त्रिपाठी, राघवेंद्र त्रिपाठी समेत स्वास्थ्य टीम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहीं।