धार्मिक स्थलों का तकनिकी टीम के साथ किया भ्रमण

-सांसद हेमा मालिनी एवं शैलजाकांत मिश्र ने स्थानीय लोगों से भी बात की

शिव प्रकाश शर्मा

मथुरा। ब्रज के धार्मिक स्थलों के संरक्षण और विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत सांसद हेमा मालिनी और उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र लगातार ब्रज चैरासी कोसी परिक्रमा मार्ग में पडने वाले तीर्थस्थलों और धार्मिक पर्यटन के हिसाब से महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण कर रहे हैं। इनके विकास और संरक्षण की संभावनाओं को तलाश रहे हैं। इस दौरान तकनिकी टीम भी इनके साथ रहती है, स्थानीय लोगों से भी इस दौरान ये बात कर रहे हैं और संभावनाओं को तलाश रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों का सहयोग भी इसमें यथासंभव लिया जा सके। स्थानीय लोगों के सुझावों को भी महत्व दिया जा रहा है।

ब्रज चैरासी कोस परिक्रमा के बरसाना में राधारानी मंदिर, कामवन में कामेश्वर मंदिर, राधावल्लभ लाल जी का मंदिर, वृंदादेवी मंदिर, गरुण गोविंद, जगन्नाथ जी मंदिर, गोपीनाथजी मंदिर, विमल कुण्ड, गया कुण्ड, श्री कुण्ड, ऊंचा गांव मे देह कुण्ड, चम्पकलता सखी मंदिर, रासबिहारी मंदिर, झूलबिहारी मंदिर, ग्राम कमई विशाखा सखी मंदिर आदि दर्शनीय स्थलों का सांसद हेमा मालिनी और उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा शैलजाकांत मिश्र ने तकनिकी टीम के साथ भ्रमण किया। भ्रमण मे चैरासी कोस परिक्रमार्थियों की सुविधा और मार्ग चैड़ा करने, पड़ाव व कुण्डों मे जन आकाँक्षा परखने के लिये, श्री विनोद बाबा, बरसाना, हरिबोल आश्रम, कामवन और रंगीली महल के सेवायत व स्थानीय निवासियों से वार्ता की गयी। सभी बिन्दुओ को बारीकी से नोट करते हुये जन नागरिकों की अपेक्षाओं को संकलित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें