प्रॉपर्टी फ्रॉड मकान की पैमाइश करने पहुंची टीम मकान स्वामी ने किया विरोध

मुरादाबाद ।उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर में एसडीएम प्रशांत कुमार के नेतृत्व में एक टीम पैमाइश करने के लिए पहुंची है जहां पर मकान स्वामी ने पैमाइश का विरोध किया है तो वहीं इस संबंध में मकान स्वामी रिजवान का कहना है कि। यह जगह हमने 1982 में खरीदी थी। भीमा नाम के व्यक्ति से हरगोविंद सिंह उनके पिता का नाम था। सन 82 में हमने 6 बीघा जमीन ली थी।चकबंदी वालों ने यहां नाप कर पैमाइश करके 457 नंबर पर हमें का काबिज किया था। सन 1992 में उसके बाद से अब तक हम ऐसे ही रहते चले आ रहे हैं।अब यह 2018 में कुछ लोगों ने फर्जी बैनामा करा कर हमें परेशान करने के लिए विशाल कुमार और उसके अन्य साथी यह लोग अगवानपुर के हैं। और यह भूमाफिया है। यह बिना किसी लिखित आदेश के मकान की पैमाइश करा रहे है। उनका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। तो जो कोर्ट आदेश करेगा वह सबको मान्य होगा आदि। और इस संबंध में एसडीएम प्रशांत कुमार ने कहां की। एक शिकायती पत्र इस्लामनगर रमपुरा से प्राप्त हुआ था जमीन के संबंध में। इसमें कुछ गाटा संख्या सड़क में चल रही है। और कुछ विभिन्न काश गारो के नाम हैं। इसकी पैमाइश की जा रही है। और देखा जा रहा है कि किसका रखवा है और कौन किस जगह पर काबिज होगा जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कोई अवैध कब्जा आएगा तो उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें