पटवाई में हुई धर्म गुरुओं के साथ शांति समिति की बैठक, खुराफातियों को दी चेतावनी

इमरान हुसैन/दैनिक भास्कर

शाहबाद/रामपुर । आगामी त्योहारों को लेकर थाना पटवाई में धर्म गुरुओं व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ एक शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें की पुलिस द्वारा बैठक में मौजूद लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
अप्रैल माह में आगामी त्योहार ईद और अक्षय तृतीया के हैं ।जिसको लेकर के बुधवार को थाना पटवाई में धर्म गुरुओं व नगर व क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ एक बैठक की गई। क्षेत्र से आए लोगों को पुलिस प्रशासन ने त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। धर्म गुरुओं व क्षेत्र से आए संभ्रांत व्यक्तियों ने दोनों त्योहारों को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए।
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई घटना को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है ।प्रशासन नहीं चाहता है की जहांगीरपुर जैसी घटना को दोहराया जाए ।
प्रभारी निरीक्षक पटवाई पंकज पंत ने बैठक में आए लोगों का आभार व्यक्त किया और बैठक का उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा कर बताया कि आगामी दोनों त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाएं अगर कोई परेशानी या दिक्कत है तो समय से पहले पुलिस को सूचना दें ।कोई अराजकता त्योहारों में विघ्न डालता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें जिससे समय रहते कार्यवाही की जा सके।
इस मौके पर धर्म गुरुओं के साथ-साथ नगर व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें