बिजली के तारो से निकली चिंगारी से दो गांव में लगी आग,लाखो का हुआ नुकसान

मानवेंद्र चौधरी

मथुरा (छाता)गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा हैं और इस भीषण गर्मी में आग की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है आग की घटना देहात क्षेत्र हो रही है गावो में आग लगने के कारण से लाखो रुपये का भूसा, बुर्जी, बिटोरे जलकर खाक हो गया।
आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा फायर बिग्रेड के साथ पुलिस को भी दी इसी सूचना पाते ही कई गाड़ी फायर बिग्रेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई । आग ने धानोता,भीकागढ़ी,गांव में कहर बरपाया जिसमे लाखो रुपये का भूसा,बुर्जी,बिटौरा जलकर खाक हो गये मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड और पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया जिसमें सब कुछ जलकर खाक हो गया ग्रामीणों का कहना है कि यह आगे बिजली के 11 हजार वोल्टेज के तारों से निकली चिंगारी की वजह से लगी है क्योंकि बिजली के तार काफी पुराने हैं और लटक रहे हैं जिसकी वजह से वह आपस में टच हो जाते हैं वह चिंगारी निकल जाती है और आग लगने का कारण बन जाती है काफी बार शिकायत करने के बाद भी विद्युत विभाग के द्वारा कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया और आज लाखों रुपए का नुकसान हो गया।ग्राम पंचायत फालैन के प्रधान ने बताया कि बिजली के तारों की वजह से यह है आग लगी है जिसमें ग्रामीणों का भूसा केई एकड़ , बुर्जी, बिटौरा जलकर खाक हो गए जिसमे लाखो का नुकसान हो गयाI

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें