बिजली कटौती से नाराज़ किसानों ने सौंपा ज्ञापन

इकरार हुसैन/दैनिक भास्कर
मिलक/रामपुर। भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार के नेतृत्व में किसानों ने बिजलीघर मिलक पहुँच कर बिजली विभाग से सम्बंधित समस्याओं के समाधान हेतु एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी मिलक को सौपा है। जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि इस समय अत्याधिक गर्मी में अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जिस कारण किसानों की गन्ना, मैंथा व अन्य सब्ज़ी की फ़सलें सूख रही हैं पर्याप्त बिजली न मिल पाने के कारण आम जनमानस को असुविधा हो रही है। इसलिए बिजली की अघोषित कटौती तत्काल बन्द की जाए। और क्षेत्र में जर्जर लाइनों का सुधार होना चाहिए, बिजली बिलों में बहुत दिक्क़तें हो रही है इस व्यवस्था में सुधार हो, रेलवे स्टेशन के सामने रखे ट्रांसफार्मरों की बाउन्ड्री होनी चाहिए, पटवाई रोड पर बीच सड़क में लगे बिजली के पोलों को एक ओर किया जाना अत्यन्त आवश्यक है क्योंकि इस रोड से निकलने में बहुत दिक़्क़त होती है। तथा बिजली घर मिलक में अवैध रूप से कार्य कर रहे व्यक्ति जो कि न तो संविदा कर्मी है और न ही सरकारी कर्मचारी हैं ऐसे लोग ही बिजली घर में बैठकर उपखण्ड अधिकारी मिलक के संरक्षण में आम जनता को ख़ूब लूट रहे हैं इनको तत्काल हटाया जाना चाहिए। ऐसा न होने की दशा में भारतीय किसान संघ आन्दोलन करने को बाध्य होगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉ राजीव गंगवार, जिला मंत्री राजवीर यादव, प्रेमबहादुर गंगवार, कमोद बाबू शर्मा, हरिओम गंगवार, कृष्ण मुरारी शर्मा, महेश पाण्डेय आदि किसान भाई मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें