काम की बात : प्राइवेट नौकरी वालों को भी मिलेगी पेंशन, ऐसे उठाएं इसका लाभ

अक्सर प्राइवेट नौकरी करने वाले युवाओं को अपने रिटायरमेंट की चिंता सताने लगती है. कभी – कभी रिटायरमेंट के बाद भी उन्हें नौकरी करनी पड़ जाती है. अब सवाल आता है कि ऐसे में क्या किया जाए कि प्राइवेट नौकरी वाले व्यक्ति भी पेंशन का लाभ आसानी से उठा सकें.
आपकी इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए आज हम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प लेकर आए हैं, जिससे आपको अपने रिटायरमेंट के बाद आसानी से पेंशन प्राप्त हो सकेगी. यह बता दें कि नौकरी करने वाले युवाओं के लिए एनपीएस स्कीम पेंशन प्राप्त करने के लिए सबसे बेहतर विकल्प है. जी हाँ, एनपीएस स्कीम में निवेश कर आप पेंशन का लाभ उठा सकते हैं.

एनपीएस क्या है
एनपीएस एक स्कीम है, जिसमें लाभार्थी को मात्र 5000 रूपए जमा करना होता है, जिसमें रिटायरमेंट के बाद करीब 22,000 रुपए की पेंशन प्राप्त होती है. यह PFRDA द्वारा चलायी गयी नेशनल स्कीम है.

कितनी उम्र के व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकते हैं
एनपीएस स्कीम का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति की आयु 18 – 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए. NPS में इनवेस्टमेंट का प्रबंधन पेंशन फंड मैनेजर द्वारा किया जाता है. आपको किसी भी इन्सुरेंस कम्पनी जैसे HDFC Life Insurance Company, LIC, ICICI Prudential Life Insurance से पेंशन प्राप्त करने के लिए एन्युटी प्लान खरीदना होगा. जिससे आपको हर महीने पेंशन मिलेगी.

जानिए कैसे मिलता है लाभ

यदि आप 30 साल की उम्र में हर महीने सिर्फ 5,000 रुपये NPS में इनवेस्ट करते हैं, तो आप हर महीने 22,279 रुपये का पेंशन प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही आपको 4, 5 लाख रुपये की एकमुश्त राशि भी मिलेगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5,000 रुपये का निवेश आपको 60 साल की उम्र तक इनवेस्ट करना होगा.

वहीं अगर आप हर महीने ज्यादा निवेश करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको NPS की वेबसाइट पर उपलब्ध पेंशन कैलकुलेटर की मदद से समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आपको सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इसमें आपको निवेश करने पर टैक्स बेनिफिट भी मिलता है. जैसे की अगर आप नौकरी करते हैं तो सेक्शन 80CCD (1B) के तहत आप NPS में इनवेस्ट कर सालाना 50,000 रुपये का डिडक्शन प्राप्त कर सकते हैं.

साभार : कृषि जागरण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें