अम्बेडकर नगर : फसलों की वित्तमान निर्धारण के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने किया बैठक

 बैठक कर निर्देशित करते जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन 

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकर नगर। फसलों की वित्तमान निर्धारण की बैठक जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न फसलों का प्रति हेक्टेयर जो लागत है। उसके बारे में विचार विमर्श किया गया। जनपद के कृषि क्षेत्र में कृषि,मत्स्य एवं पशुपालन क्षेत्र में वृद्धि हेतु रणनीति पर भी चर्चा की गई। जनपद में स्थित कृषक उत्पादन संगठनों एवं प्रगतिशील कृषकों का सहयोग प्राप्त कर जनपद के कृषि क्षेत्र को नया आयाम देने के बारे में चर्चा किया गया।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय, भूमि संरक्षण अधिकारी राज मंगल चौधरी, एलडीएम आशीष सिंह तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत