आबकारी एवं पुलिस विभाग की टीम ने मिलकर छः नशे के तस्करों को किया गिरफ्तार

नदीम चौधरी

साहिबाबाद। थाना टीला मोड़ पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने नशे के तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत बीती रात भौपुरा चौराहे के पास आबकारी चेक पोस्ट पर की जा रही चेकिंग के दौरान 6 लोगों को दिल्ली राज्य से लाई गई अवैध 16 बियर बोतल व बिना कागजात की हुंडई एसेंट कार को के साथ गिरफ्तार किया है।सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। सीओ साहिबाबाद ने बताया कि आबकारी विभाग और थाना टीला मोड़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शराब के तस्करों खिलाफ की जा रही चेकिंग के दौरान दीपक शाह पुत्र महेश निवासी गली नंबर 16 ए ब्लॉक निकट चेतना पब्लिक स्कूल हर्ष विहार -2 थाना टीला मोड़ ,आशीष गोदरा पुत्र राजकुमार गोदरा निवासी एस ब्लॉक गली नंबर 15 फ्लैट जी1, डीएलएफ कॉलोनी साहिबाबाद, साजन कुमार पुत्र हरेन्दर पासवान निवासी गली नंबर 16 हर्ष विहार 2,थाना टीला मोड़ गाजियाबाद, अरविंद गोस्वामी पुत्र राम बहादुर गोस्वामी निवासी गली16 निकट चेतना पब्लिक स्कूल हर्ष विहार थाना टीला मोड़ रोहित पुत्र विनोद कुमार निवासी गली नंबर 16 हर्ष विहार द्वितीय थाना टीला मोड़ तथा अजय कुमार पुत्र विजय यादव निवासी लालगेट वाली गली भोपुरा थाना टीला मोड़ गाजियाबाद हैं। 916 बोतल नाजायज बियर एक हुंडई एक्सेंट कार नंबर एच आर12 जैन 4718 बरामद की गई है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें