सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन को छात्रों को दिलाई शपथ
भास्कर न्यूज
अतर्रा। सड़क सुरक्षा से संबधित जागरूकता शिविर में छात्रों को यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से बताया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य ने छात्रों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई। कहा कि जीवन मूल्यवान है। वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करना चाहिए। साथ में वाहन की गति सीमा भी धीमी होनी चाहिए। जिससे वाहन को आपातकालीन स्थिति में समय रहते काबू में किया जा सके।
कस्बा स्थित ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज में मंगलवार को जागरूकता शिविर आयोजित हुआ। प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने छात्रों को सड़क संकेतों के बारे में भी जानकारी दी। कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे ड्राइविंग न करें। 16 से 18 वर्ष तक की उम्र के छात्र छात्राएं 50 सीसी से कम क्षमता वाले इंजन के दोपहिया वाहन ही चला सकते हैं। उन्होंने यातायात नियमों के अनुपालन के साथ ही हर स्तर पर सतर्कता बरतने पर जोर दिया। आग्रह किया कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं एवं नशे की हालत में वाहन का संचालन कदापि न करें। सड़क सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य करें और सड़क पर चलते समय सतर्क रहे। इस मौके पर कालीचरण वाजपेयी, अरुण कुमार, चेतराम, सुरेश चंद्र, सुरेंद्र शर्मा, राजेश कुमार, राजेंद्र कुमार, सुशील कुमार, शांति भूषण यादव, गिरिजेश मिश्र, जेपी कोमल, राममिलन यादव, वीरेंद्र दीक्षित, सोमनाथ, कमलेश कुमार, मधु सविता आदि उपस्थित रहे।