चुनार, मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर पूरे प्रदेश में दिनांक 18 से 23 अप्रैल तक की अवधि के बीच आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जनपद के समस्त सरकारी स्वास्थ्य सेंटरों पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, आयुष, युवा एवं खेल विभाग, बाल विकास, खाद्य सुरक्षा आदि विभागों द्वारा आयोजित मेले में अपने स्टाल लगाकर विभागीय कार्यक्रमो का प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र के लोगों को उचित सुविधा उपलब्ध कराते हुए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।
आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार पर उक्त महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चुनार विधानसभा के माननीय विधायक श्री अनुराग सिंह पटेल द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महोत्सव के दौरान आए हुए लोगों में 625 लोगों ने अपने स्वास्थ संबंधी जांच इलाज हेतु पंजीयन कराया, जिनमें 156 लोगों का जांच हुआ, वह 65 लोगों को गोल्ड कार्ड देने के साथ-साथ 60 लोगों का हेल्थ कार्ड भी बनाया गया। वही 6 विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा टीबी रोग के प्रति लोगों को सरकारी स्तर से दिए जा रहे नि:शुल्क जांच इलाज व अन्य सुविधाओं के विषय में स्टाल लगवा कर जागरूक किया, साथ ही साथ खुद के प्रयास से चुनार नगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय एवं संवेदनशील कार्यकर्ता विवेक सिंह एवं एस शक्ति से संपर्क कर क्षेत्र के 10 टीबी के गरीब मरीजों के इलाज अवधि तक मदद देने के मिले आश्वासन के उपरांत मरीजों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते हुए गोद भी दिलाया। वही पीएचसी चुनार प्रभारी डॉ राकेश कुमार सिंह, वह सर्वेश सिंह, तथा धनेश कुमार के बीच भी 6 मरीजों कोभी गोद दिलाया गया। गोद कार्यक्रम के दौरान विवेक सिंह द्वारा अपने लिए गए संकल्प के तहत कहा गया कि संघ द्वारा जल्द ही 40 और टीबी पीड़ित मरीजों को और गोद लिया जाएगा।
विधायक द्वारा अपने संबोधन के दौरान गोद लेने वाले लोगों की सराहना की गई, साथ ही उनके द्वारा इस आयोजित कार्यक्रम के उद्देश्य एवं उसके महत्ता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। आयोजित कार्यक्रम में नरायनपुर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी, सीडीपीओ, होम्योपैथ विभाग से डॉक्टर नीति सिंह, चंद्र प्रकाश त्यागी, मंडल अध्यक्ष भाजपा चंद्रहास गुप्ता, अंकित पटेल, जगदीश गुप्ता, इफ्तिखार अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।