
कानपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर कानपुर नगर में किया गया। स्वास्थ्य मेले में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आम जनता को जन स्वास्थ, शिक्षा, परिवार कल्याण, योगा आधार की जानकारी एवं उपचार दिया गया।
शिविर का उद्घाटन सांसद सत्यदेव पचौरी के प्रतिनिधि निधिश पांडे व मंडल के अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण डा0 जी के मिश्रा ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर सीएमओ नेपाल सिंह , एसीएमओ डा0 अविनाश यादव एवं श्रीमती ज्योत्सना बीडीओ कल्याणपुर की गरिमामय उपस्थिति रही। स्वास्थ्य मेले में संचालित 453 मरीजो ने पंजीकरण कराया एवं अन्य मरीजो ने अन्य विभागो द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकरी ली। स्वास्थ्य विभाग ने विशेषज्ञ की टीम को मेले में लगाया था। इसके अतिरिक्त आयुष विभाग ने अपने डाक्टरों एवं स्टाफ की टीम ने मरीजों के परीक्षण एवं उपचार हेतु शिविर में भेजी थी। वही जवाहरलाल नेहरू होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज से डा0 पुनीत मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों के अन्नप्राशन की प्रक्रिया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह द्वारा कराई गई। डिपार्टमेंट फूड सेफ्टी द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग शिक्षा विभाग संस्कृति विभाग, सूचना एवं प्रसार, भारत विकलांग कल्याण विभाग ने अपने-अपने स्टाल लगाए थे।
कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर नेपाल सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन केके त्रिपाठी ने किया तथा लोगो को स्वास्थ्य मेले के उद्देश्य एवं लाभ के बारे में प्रकाश डाला।










