कचहरी की समस्याओं को लेकर अधिवक्ताओं ने की डीएम से वार्ता, 33 एकड़ में बनेगी नई कचहरी

हापुड। मंगलवार को हापुड़ बार एसोशिएशन का प्रतिनिधि मंडल बार अध्यक्ष अजीत सिंह चौधरी एवम सचिव रविन्द्र सिंह निमेष के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर उन्हें बुके देकर सम्मानित किया।
इस दौरान जिलाधिकारी से कचहरी की समस्याओ को लेकर वार्ता की गई। उन्होंने कचहरी की नई 33 एकड़ जमीन की पेमेंट रिलीज के बारे में जानकारी ली। इस सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश सरकार से शीघ्र वार्ता करके जल्द ही पेमेंट रिलीज कराने का आश्वासन दिया साथ ही कचहरी की सभी समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष अजित सिंह चौधरी, सचिव रविन्द्र निमेष, विवेक गर्ग, विजय अग्रवाल, शारुख खान आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें