प्रभारी निरीक्षक ने चौकीदारों को किया चुस्त-दुरुस्त

इकरार हुसैन/दैनिक भास्कर
मिलक। सोमवार को कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र यादव ने कोतवाली क्षेत्र में तैनात चौकीदारों के साथ आवश्यक मीटिंग की। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र यादव ने समस्त चौकीदारों को उनके कर्तव्यों का पालन कराने के लिए अपील की इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में किसी भी हाल में कानूनी व्यवस्था को खराब नहीं होने दें किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था को भंग करने का कोई व्यक्ति अगर प्रयास करता है तो उसकी सूचना तुरंत कोतवाली में दें इसके अलावा टोल फ्री नंबर 112, 102, 1090 व 1076 पर संबंधित जानकारी से तुरंत अवगत कराएं किसी भी प्रकार की कोई घटना दुर्घटना व्यतीत हो जाने पर तुरंत सूचित करें। उन्होंने सभी चौकीदारों से अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को खराब करने वाले लोग जैसे गौ तस्कर, कच्ची शराब, सट्टा व महिलाओं काफी रन करने वाले अपराधियों की जानकारी तुरंत दें जिससे कि अपराध की संख्या बढ़ने से रोका जा सके। इस दौरान दर्जनों की तादाद में क्षेत्रीय चौकीदार मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें