गैर कानूनी सोच बदलनी पड़ेगी: एसपी

इमरान हुसैन
रामपुर। उत्तर प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर हुए ट्रांसफर में रामपुर का पुलिस अधीक्षक बनाकर अशोक कुमार शुक्ला को भेजा गया है। नए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने प्रभार लेते ही जिले में कानून का राज स्थापित करने का दावा किया है। साथ ही कहा जनता का हित सर्वोपरि है और गैर संवैधानिक सोच रखने वालों को अपनी मानसिकता बदलनी पड़ेगी और ऐसे लोग किसी भ्रम की स्तिथि में न रहें।
32 साल से पीपीएस सेवा दे चुके आईपीएस अशोक कुमार शुक्ला पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ से ट्रांसफर कर रामपुर भेजा गया है। उनके बैच का जल्द निर्धारण कर 2010 बैच करार दिया जायेगा और और उन्हें बीच प्रशिक्षण से रामपुर भेजा गया है।
अपने आप को वाचाल मानते हुए नवागंतुक एसपी एके शुक्ला कहते हैं, इसके चलते उन्हें नुकसान भी हुआ है। लखनऊ डीजीपी मुख्यालय से रामपुर भेजे गए हंसमुख प्रवृत्ति के आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार शुक्ला फिरोजाबाद, कासगंज और श्रावस्ती सहित दर्जनों शहरों में तैनात रहे हैं। दूसरे अफसरों के लिए प्रेरणा माने जाने वाले फिरोजाबाद एसएसपी रहते हुए उन्होंने यातायात सुचारू करने के साथ-साथ ऑटो चालकों के हित में बड़े सुधार किए थे। वर्ष 2018 में एसपी कासगंज भी रहे।
मैं आज भी फेक ई हुई खबरें नहीं फैलाता से आए चर्चा में
फेसबुक ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले एके शुक्ला की टैगलाइन मैं आज भी फेक ई हुई खबरें नहीं फैलाता, काफी चर्चा में रहा था। फिटनेस का खास ध्यान रखने वाले एके शुक्ला स्पोर्ट्स से जुड़े रहते हैं। जून 2021 में शासन ने एके शुक्ला को सेनानायक 9वी वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से एसपी फिरोजाबाद बनाया था।
पत्रकारों के साथ पूर्व अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने बताया की 32 वर्ष की सेवा में कई पेचीदा किस्म के अपराधों का खुलासा किया। इनमे पंकज जाट और कंप्यूटर सेवी अपराधी द्वारा पुलिस को लगातार चकमा देकर अपराध किए जा रहे थे जिसका चुनौती लेकर सफल खुलासा किया गया।
गरीब, कमज़ोर, पीड़ित की हाय से बचना चाहिए और सभी को न्याय मिलना चाहिए। इसके लिए पुलिस सहित सभी को उचित कदम उठाकर प्रयास करने चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें