ट्रैफिक पुलिस ने की सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत

नवीन गौतम
हापुड। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत नगरवासियों को ट्रैफिक के नियमों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को शहर में सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ सीओ ट्रैफिक स्तुति सिंह द्वारा थाना पिलखुवा क्षेत्र अरवाचीन पब्लिक स्कूल पर छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियम के बारे में जागरूक किया गया। 
इस दौरान डी.एस.पी. ट्रैफिक स्तुति सिंह ने बिना हैलमेट सड़क पर दोपहिया वाहन चलाने वालों को हैलमेट के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के समय किस तरह से एक मामूली सा हैलमेट सिर पर चोट न लगने देने से किसी की जान को बचाने में कारगर साबित होता है। 
  इस मौके पर धौलाना विधानसभा से विधायक धर्मेश तोमर, एआरटीओ महेश शर्मा, टी आई मनू चौधरी ने भी वाहन चालक व स्कूली बच्चों को जागरूक करते हुए उनके अभिभावकों से सड़क सुरक्षा नियमों का गंभीरता से पालन करने की अपील की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें