
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/फलावदा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा क्षेत्रीय विधायक की मौजूदगी में स्थानीय नगर पंचायत बोर्ड की वार्षिक बैठक रजिस्टर गुम होने के चलते स्थगित करनी पड़ गई। सभी पार्टियों के सभासदों ने विधायक अतुल प्रधान के मोहल्ला क्लीनिक और रायबरेली खुलवाने के प्रस्ताव को एक राय होकर सहमति दे दी। आगामी 22 अप्रैल को होने वाली बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लिखा जाएगा। सोमवार को स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन अब्दुस समद तथा ईओ नीतू सिंह द्वारा बोर्ड की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक अतुल प्रधान तथा एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश पटेल भी शामिल हुए। विधायक अतुल प्रधान ने बोर्ड की बैठक में गरीब नागरिकों को प्राथमिक स्वास्थ्य दिलाने के लिए नगर में तीन स्थानों पर मोहल्ला क्लीनिक खुलवाने का प्रस्ताव रखा। साथ ही शिक्षा का माहौल बनाने के लिए लाइब्रेरी की स्थापना कराए जाने का भी प्रस्ताव दिया गया। विधायक के दोनों प्रस्तावों पर सभी सियासी पार्टियों के सभासदों ने एक राय होकर सहमति जताई। हालांकि प्रस्ताव फिलहाल रजिस्टर में अंकित नहीं हो सके। दरअसल बैठक शुरू होते ही सभासदों ने नए प्रस्ताव रजिस्टर पर आपत्ति दर्ज करते हुए पुराना रजिस्टर सामने रखे जाने की मांग की। पुराना रजिस्टर उपलब्ध न होने के कारण बैठक स्थगित करनी पड़ गई। चेयरमैन अब्दुस समद ने बताया, पुराना रजिस्टर गुम हो गया था, उसकी तलाश जारी है। बोर्ड की स्थगित हुई बैठक अब आगामी 22 अप्रैल को होगी। बैठक में नगर पंचायत के सभी महिला व पुरुष सभासद मौजूद रहें।












