बांदा : बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कराई जाए मॉडल शॉप, लाइसेंस रद्द करने की मांग

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने सीएम को भेजा ज्ञापन

25 लाख मुआवजा के साथ परिवार को सुरक्षा की मांग

अतर्रा तहसील में प्रदर्शन कर ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

भास्कर न्यूज

बांदा। बीमा एजेंट के युवा पुत्र की मौत के मामले को लेकर राजनीतिक दलों समेत व्यापारिक संगठनों में विरोध की चिंगारी और तेज हो गई है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने घटना पर आक्रोश जताते हुए तहसील में प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर मुख्य आरोपी की मॉडल शॉप को बुल्डोजर से ध्वस्त कराकर लाइसेंस रद्द किए जाने की मांग की। चेतावनी दी कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई न हुई तो संगठन आंदोलन करेगा।

बीमा एजेंट के पुत्र अतुल गुप्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने भले ही सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन विरोध के सुर नहीं थमे। इसी कड़ी में सोमवार को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता की अगुवाई में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ तमाम व्यापारियों ने अतर्रा स्थित तहसील में घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन के बीच मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

इसमें कहा है कि एक सप्ताह पूर्व दबंगों ने युवा व्यापारी अतुल गुप्ता की निर्ममता से पिटाई करते हुए हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए दबंगों ने शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। दबंगों द्वारा व्यापारी के साथ निर्ममता से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दबंगों के इशारे पर पुलिस भी आत्महत्या बताती रही। लेकिन राजनीतिक दलों और व्यापारियों का दबाव बढ़ने पर अंततरू पुलिस ने पिता की तहरीर पर बसपा के पूर्व विधायक के छोटे भाई समेत चार आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। संगठन ने मुख्य आरोपी की मॉडल शॉप को बुल्डोजर से ध्वस्त कराकर लाइसेंस रद्द तथा पीड़ित परिवार को 25 लाख मुआवजा व सुरक्षा दिलाए जाने की मांग की। चेतावनी दी कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारी सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष नरेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, विनोद सूरसेन, संतोष शिवहरे, श्रीकांत गुप्ता, श्रवण गुप्ता, लवकुश गुप्ता, आदित्य गुप्ता, भरतलाल गुप्ता, आशीष गुप्ता, आरके गुप्ता, श्याम बाबू गुप्ता, अमर गुप्ता, चुन्नू यादव, संतोष गुप्ता, नवनीत गुप्ता व संजय गुप्ता आदि शामिल रहे। उधर,  बीमा एजेंट के पुत्र की मौत के बाद लोगों में पनप रहे आक्रोश को ध्यान में रखते हुए घर के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया। अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र के निर्देश पर बीमा एजेंट जगदीश गुप्ता के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। घर के बाहर पूरे समय पुलिस कर्मी मुस्तैद रहेंगे।

मृतक के परिजनों को कांग्रेसियों ने ढांढस बंधाया

अतर्रा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे लालू समेत तमाम कांग्रेसियों ने रविवार को देर शाम कस्बे के सिविल लाइन निवासी बीमा एजेंट जगदीश गुप्ता के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। पिता से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। जिलाध्यक्ष ने आईजी से फोन पर वार्ता करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई और परिवार को सुरक्षा दिलाए जाने की मांग की। कहा कि दोषियों को किसी भी दशा में बक्शा न जाए। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव सूरज बाजपेई, नगर अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, बिलाल वर्मा, धर्मेश सिंह, कैलाशनाथ बाजपेई, आशीष गुप्ता आदि शामिल रहे। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें