बहराइच : बदरौली के 17 ग्राम पंचायतों में चल रहा है टीकाकरण कार्यक्रम

कैसरगंज सीएचसी मे टीकाकरण जागरूकता वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते अधीक्षक डा.एन.के.सिंह व मौजूद स्वास्थ्य कर्मी

 फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज मे     टीकाकरण जागरूकता वैन को सीएचसी के अधीक्षक डा.एन.के.सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। अपराजिता सामाजिक समिति की मुख्य कार्यकारी किरन वैस ने बताया कि कैसरगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदरौली के 17 ग्राम पंचायतों में यूपी वैक्सीनेशन एफर्ट परियोजना का संचालन अपराजिता सामाजिक समिति, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन व साथी फैज़ाबाद के सयुक्त तत्वावधान व स्वास्थय विभाग के विशेष सहयोग से किया जा रहा है।उक्त परियोजना की शुरूवात जनवरी 2022 से हुई जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शत प्रतिशत टीकाकरण का है।इसी क्रम में आज स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से व सीएचसी अधीक्षक की मंसा पर शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु एक साथ क्षेत्र में 10 स्थानों पर समुदाय आधारित टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मजरावार 18+ के सभी लोगो को टिका लगा कर लक्ष्य को हासिल किया जाएगा।

इस मौके पर आरआई नोडल डॉ एसके सिंह अपराजिता की संस्था प्रमुख किरण बैस, बीसीपीएम रामप्रताप सिंह, बीपीएम आदित्य गुप्ता, कार्यक्रम प्रबंधक अभय पांडेय, डेटा मैनेजर अर्पिता सिंह, सीएचओ प्रियंका मिश्रा, आदित्या मिश्रा, ए.एन. एम. ललिता, सुमन, सर्वेश, वंदना, संजू, अनिता, विनीता, अर्चना, आशा व बिंदु आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें