बहराइच : अमृत महोत्सव पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया

नानपारा/बहराइच l आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद अक्षयवरलाल गौड़ विशेष अतिथि विधायक रामनिवास वर्मा रहे इस मौके पर बोलते हुए सांसद ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में देश आगे बढ़रहा है विश्व में  चौथी शक्ति के रूप में है उन्होंने कहा  जनहित की आयुष्मान जैसी तमाम योजनाएं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं जिससे जनता को लाभ मिल रहा है और देश आगे बढ़ रहा है देश एक दिन विश्व गुरु होगा स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में उन्होंने कहा कि जिलेभर में 296 उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जा रहे हैं । विधायक रामनिवास वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाएं कराई जा रही हैं जिससे विकास हो रहा है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के आधार पर काम हो रहा है।

आयोजित स्वास्थ्य मेले में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाए गए थे गर्भवती धात्री महिलाओं को पोषण किट दी गई स्वास्थ्य मेले में विभिन्न योजनाओं एवं कोविड-19 के समय सराहनीय कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इनमें राजकुमारी, ललिता, रंगीलाल ,अकबर अली, लक्ष्मी,  संचितातुलसियान, सरवर आलम, आत्मा, वैभव, अंकिता कुमारी, मणिकांत ओझा, शालिनी, अनामिका, कामरान बैग, दीपशिखा चौधरी, पंचम, स्मृति सिंह, देवेश पांडे, प्रिया भारती , परवीन शोएब अहमद आदि को प्रमाण पत्र दिया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ चंद्रभान राम डॉ विजय ठाकुर ,डॉ आमान शाहिद, डॉ अशोक गुलशन आदि का योगदान रहा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें