मानवेन्द्र चौधरी
मथुरा (छाता)
छाता तहसील में दिनोंदिन भ्रष्टाचार अपने पैर पसारता जा रहा है तहसील के कुछ कर्मचारी पैसे की खातिर कुछ भी फर्जी कार्य कर सकते हैं ऐसा ही एक मामला आज सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति के 22 दिन के अंदर ही दो आय प्रमाण पत्र जारी कर दिए आखिर 22 दिन के अंदर ही कैसे उपभोक्ता की इनकम घट गई
छाता मौजा पर तैनात लेखपाल हसन मोहम्मद के द्वारा 3 अगस्त 2021 को ऋषि पाल पुत्र रघुवीर निवासी छाता का एक आय प्रमाण पत्र जिसमें उपभोक्ता की हाय 90 हजार दिखाई गई लेकिन उसके 22 दिन बाद ही दूसरा आय प्रमाण पत्र 25 अप्रैल 2021 को उसी लेखपाल के द्वारा जारी किया गया जिसमें सालाना 56 हजार रुपए आय दर्शाई गई इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं किस तरह छाता तहसील में भ्रष्टाचार पैर पसार चुका है इस संबंध में लेखपाल से बात की गई तो उनका कहना है ऐसा कोई भी प्रमाण पत्र उन्होंने जारी नहीं किया तब इस संबंध में एसडीएम छाता से फोन से जानकारी करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया