जितेंद्र शर्मा
मथुरा। शहर के सदरबाजार क्षेत्र में राशन डीलर द्वारा मनमानी के चलते स्थानीय उपभोक्ता खाद्य सामग्री लेने के लिए दरदर की ठोकरें खा रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि राशन डीलर अपनी जाति विशेष के लोगों को तो आसानी से राशन दे रहा है। बाकी सभी लोगों को राशन देने के लिए तरह तरह से उत्पीडन कर उन्हें परेशान कर रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया कि सदर क्षेत्र के राशन डीलर पर शहर की पांच दुकानें हैं। यही नहीं जिलापूर्ति विभाग में भी राशन डीलर की अच्छी पैठ है। अगर उसकी कोई शिकायत करता है तो जिला पूर्ति विभाग भी अनसूना कर देता है। उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी से राशन डीलर की उचित माध्यम से जांच करा कर उपभोक्ताओं को राहत दिखने की मांग की है।