-14 अप्रैल से लापता था नौ वर्षीय नितिन
-रविवार को पुलिस चैकी का ग्रामीणों ने किया था घेराव
मुकेश कौशिक
मथुरा (गोवर्धन) 14 अप्रैल को अडींग से गायब हुए नौ वर्षीय बालक का शव सोमवार की सुबह अडींग किले के कूंआ में मिला। बच्चे का शव मिलने की सूचना के बाद ग्रामीण किले पर बने कूआं की ओर दौड पडे। बच्चे का शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए। डाग स्क्वाइड को भी मौके पर बुला लिया गया। दूसरी ओर घटना से नाराज ग्रामीणों ने मथुरा गोवर्धन मार्ग को अवरूद्ध कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने मामले में लापरवाही बरती है। करीब आधा घंटे तक ग्रामीण मथुरा गोवर्धन मार्ग पर अवरूद्ध किए रहे। एसपी देहता श्रीश चंद एवं सीओ गोरव कुमार त्रिपाठी ने ग्रामीणों को हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। इससे पहले रविवार को क्षेत्रीय भाजपा विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह, गोवर्धन ब्लाक प्रमुख विपिन सिंह, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह पुलिस चैकी पर पहुंचे थे और पुलिस पर बच्चे की जल्द से जल्द बरामदगी के लिए दबाव बनाया था। इस दौरान बडी संख्या में ग्रामीण भी अडींग पुलिस चैकी पर मौजूद रहे। एसपी देहात, सीओ आदि आला पुलिस अधिकारियों के बच्चे की जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया था। दूसरी ओर रालोद नेता कुं.नरेन्द्र सिंह ने सोमवार से धरने पर बैठने की बात कही थी। 14 अप्रैल आंबेडकर जयंती के दिन नितिन (9) पुत्र वेदप्रकाश निवासी अड़ींग घर से लापता हो गया था। वेद प्रकाश ने बेटे की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस की टीमें बालक की तलाश में जुटी थीं, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा सकी। सोमवार को कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। बालक की निर्मम हत्या कर शव कुएं में फेंका गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मासूम की हत्या होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया। रालोद नेता कुंवर नरेन्द्र सिंह ने कहा कि दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे ज्यादा बुरा नहीं हो सकता था। मैं समझता हूं बच्चा तीन चार दिन से कस्बे में ही था। पुलिस की नाकामयाबी रहीं। डाग स्क्वाइड जो आज आई है अगर पहले ही आ जाती, घर घर में छानबीन कर लेती तो शायद यह बच्चा आज जिंदा होता। कल समाज का दबाव पडा, हम लोगों का दबाव पडा, अल्टीमेटम दिया 24 घंटे का उस का यह नतीजा है। यह पुलिस की शिथिलता रही, समय रहते बच्चे को बरामद नहीं किया गया।
वर्जन
अडींग से 14 अप्रैल को बच्चा गुम हुआ था। आज बच्चे की बाॅडी पाई गई है। बच्चे की बाॅडी को पीएम के लिए भेजा जा रहा है। बाॅडी पर कुछ चोट के निशान है। पीएम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
-श्रीश चंद, एसपी देहात