ऑनर किलिंग: बहन के प्रेमी की गोली मारकर हत्या, बहन पर भी हमला

मेरठ। सरधना में सोमवार सुबह युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, हत्यारों ने युवक की गर्दन पर धारदार हथियार से भी हमला किया। युवक की हत्या की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर सरधना पुलिस और एसपी देहात केशव कुमार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना की जानकारी ली। मरने वाला युवक संगीत सोम सेना के प्रदेश अध्यक्ष सचिन खटीक का ममेरा भाई था। इस घटना में जैकी की प्रेमिका भी घायल है, जो अस्पताल में भर्ती है।
सरधना कस्बे में गढ़ी खटीकान मोहल्ला निवासी जैकी उर्फ पटवारी (25 साल) पुत्र हुकम सिंह अपने परिवार के साथ रहता था। जैकी एक साल पहले पड़ोस की रहने वाली युवती आंचल को ले गया था। युवती को परिजनों को पता चला की दोनों ने कोर्ट मैरिज की कर ली। जिसके बाद से लड़की पक्ष के लोग धमकी देते थे। सोमवार सुबह लड़की के परिजनों ने जैकी को पहले उसके घर में घुसकर पीटा, उसके बाद सीने से सटाकर गोली मार दी। खून से लथपथ जैकी जमीन पर गिर पड़ा। उसके बाद कातिलों ने चाकू से गर्दन काट दी। आंचल पर भी चाकू मारे हैं, जो अस्पताल में भर्ती।
युवक की हत्या की सूचना पर मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। घटना के बाद हत्या करने वाले फरार हो गए। हमलावर भी पड़ोस के ही रहने वाले हैं। पूरे मामले में सरधना क्षेत्र सबसे संवेदनशील है। वहीं बचाव करने में जैकी की बहन भी घायल हो गई है। पूरे मामले में युवक की मौत हो चुकी है। युवक की प्रेमिका गंभीर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें