जितेंद्र कुंडू
मुरादनगर। बाइक सवार युवकों ने प्रोपटी डीलर की कनपटी पर पिस्टल लगा केस वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने युवकों के खिलाफ शिकायत दी। संगम विहार कॉलोनी निवासी अभय पुत्र महक सिंह जमीन खरीदने बेचने का काम करता है। वह कार से गांव जलालाबाद जा रहा था कि जैसे ही वह रेलवे पुल के निकट पहुचां तो तभी हेलमेट लगाए दो बाइक सवार युवकों ने उसकी कार को अचानक ओवरटेक कर रोक लिया। कार की खिड़की खोलकर उसकी कनपटी पर पिस्टल लगा दी । धमकी दी कि कमस सिंघल का केस वापस ले नहीं तो जान से मार देगें। धमकी देकर बाइक से फरार हो गए। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि ऐसा मामला जानकारी में नहीं है।










