
विनीत उपाध्याय
मथुरा.= ज़िला कारागार मथुरा मे गत दिनों यूपी जेल्स कार्यकारिणी को लेकर यूपी जेल्स एसोसिएशन की बैठक हुई और बैठक मे सभी तरह के कर्मचारी अधिकारी और पदाधिकारी भी शामिल हुए सभी से यूपी जेल्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने के बारे मे बार्तालाप कर बैठक मे आये हुए पदाधिकारीयों से उनके मत व सलाह के बाद निर्णय लेते हुए कुलदीप सिंह चौहान को यूपी जेल्स एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया श्री कुलदीप सिंह चौहान को यूपी जेल्स एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष घोषित होते ही कुलदीप और उनके समर्थको मे खुशी की लहर दौड़ गयी बही कुलदीप ने सभी कर्मचारी अधिकारी व पदाधिकारीयों का धन्यवाद कर आभार प्रकट किया बही अजय सिंह कुशवाह और आशीष दुबे को केंद्र कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया ज़िला कारागार मे मिठाई खिला सभी का मुँह मीठा कराया आये हुए सभी लोगो ने श्री कुलदीप का माला पटका स्वाफा बाँधकर जोरदार स्वागत किया बही कुलदीप ने सम्बोधित करते हुए कहा की जो पद मुझे मिला है मे उसकी गरिमा हर संभव बनाये रखूँगा और तन मन धन से अपने पद के कार्यों को करूँगा इस बैठक मे ज़िला कारागार मथुरा अधीक्षक श्री ब्रजेश कुमार. जेलर. महाप्रकास सिंह.डिप्टी जेलर संदीप कुमार. डिप्टी अनूप.महामंत्री प्रमोद कुमार. उपाध्यक्ष भारत सिंह. कोषाध्यक्ष अखिलेश यादव. दीपक यादव केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य व जिला कारागार मथुरा के कर्मचारी मौजूद रहे










