कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली गई झांकियां

इमरान हुसैन
शाहबाद/रामपुर। नगर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंबेडकर झांकियां निकालकर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई अंबेडकर जयंती ।झांकियों का रास्तों में फुल बरसाकर किया गया स्वागत। वैसे तो 14 अप्रैल को मनाई जाती है अंबेडकर जयंती लेकिन 14 अप्रैल के बाद से ही लगभग एक हफ्ते तक क्षेत्र में अंबेडकर जयंती मनाई जाती है। जिसके अंतर्गत अनेकों कार्यक्रम व गोष्ठियों का आयोजन होता है। शाहबाद के रामलीला मैदान में आज सुबह से ही क्षेत्र के लोगों ने झांकियों को बनाना और सजाना शुरू कर दिया था। झांकियों में महापुरुषों के रूप में बैठे बालकों ने लोगों का मन मोह लिया वहीं बालक आकर्षण का केंद्र बने रहे ।झांकियों का शुभारंभ शाहबाद के रामलीला मैदान से हुआ जहां से झांकियां बिलारी चौराहे व रामपुर चौराहे पर होती हुई कोतवाली पहुँची यहां से मेन बाजार होती हुई जयतोली रोड स्थित अंबेडकर पार्क पर जाकर समाप्त हुई । समापन से पहले वक्ताओं ने बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डालते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए। वही कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके विचारों को जीवन में उतारने की प्रतिज्ञा भी दिलाई गई। रास्तों से गुजर रही झांकियों पर लोगों ने फूल बरसा कर झांकियों का स्वागत किया वहीं जनप्रतिनिधियों ने जलपान की व्यवस्था के लिए टेंट भी लगवाए गए।

इस मौके पर पुलिस की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही। सीओ धर्मसिंह मार्छाल सहित कोतवाल संजय तोमर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश कुमार चौहान, एसआई कमलेश कुमार, नीरज शर्मा ,नरेश कुमार सहित कांस्टेबल नीरज त्यागी ,अरविंद कुमार, भूपेंद्र चौधरी, अनिल कुमार ,अंकुर, निशांत कुमार आदि सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें