संदीप पुंढीर
हाथरस/पुरदिलनगर। जनपद के क़स्बा पुरदिलनगर मे हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष मे विशाल भव्य शोभायात्रा एवं छप्पन भोग का आयोजन किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव को क़स्बा मे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। सभी कार्यक्रम को भव्यता के साथ करते हुए शोभायात्रा के बाद महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमे सेकंडो श्रद्धांलुओं ने भाग लिया। इस पावन अवसर पर रात्रि मे हुई आतिशबाजी से आसमान चमक उठा। इस अवसर पर सुरेश चन्द्र आर्य, अमित व्याणी, वरुण राठी, बंटी आर्य, संजीव जाखेटिया, सचिन दीक्षित, विनीत जाखेटिया, मनोज व्याणी, विवेक माहेश्वरी, शशिकांत भारद्वाज, बॉबी जाखेटिया, राहुल, अंकित, अशोक कुमार, गौरव राठी, बंटू लाला आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
“चलो कुंभ चले”….शंकर महादेवन ने अपने गीतों से गंगा पंडाल को बना दिया भक्तिमय-देखें VIDEO
महाकुंभ 2025, बड़ी खबर
करोड़ों रुपये का पैकेज छोड़कर प्रयागराज में धुनी रमा रहे युवा आईआईटियन बाबा
बड़ी खबर, महाकुंभ 2025