सुल्तानपुर। रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थानों/कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत पुलिस कार्यालय सुलतानपुर, पुलिस लाइन एवं जनपद के समस्त थानों पर कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत साफ-सफाई की गयी। थानों पर कार्यरत कर्मियों द्वारा थाना परिसर के साथ-साथ बैरकों, मालखाना, मेस, थाना कार्यालय की साफ-सफाई के साथ शस्त्रों की सफाई भी की गयी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम जहां रहते है या कार्य करते है उस स्थान को हमेशा स्वच्छ एवं सुन्दर रखना चाहियें क्योकि स्वच्छ वातावरण से ही अच्छे विचार उत्पन्न होते है तथा सफाई स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद है। इसलिए हम लोगों को हमेशा अपने आस-पास के वातावरण को शुद्ध रखना चाहिए। उत्तर प्रदेश को स्वच्छ बनाये रखने हेतु उत्तर प्रदेश पुलिस दृढ़ संकल्पित है।
खबरें और भी हैं...
28 वर्ष से फरार शातिर वारंटी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
क्राइम, उत्तरप्रदेश, लखनऊ
महंत राजू दास की कथित टिप्पणी से समाजवादी कार्यकर्ताओं में उबाल, फूंका पुतला
उत्तरप्रदेश, लखीमपुर
भाजपा ने ठोंकी ताल, आरोपी सांसद को करो गिरफ्तार, हजारों की संख्या में विरोध प्रदर्शन
उत्तरप्रदेश, सीतापुर
RTO ऑफिस के सामने चल रहा था खेल, सरकारी कागज पर वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन
क्राइम, उत्तरप्रदेश