रमजनुल मुबारक में रोजेदारों ने की मुल्क में अमनचैन की दुआ -इमाम हसन की पैदाइश पर हुआ महफ़िल का आयोजन

मसरूर खान/शावेज़ नक़वी

इटावा। रमजानुल मुबारक के पवित्र महीने में रोजेदार सहित मुस्लिम समाज के लोग अल्लाह की इबादत उत्साह के साथ कर रहे हैं। सुबह फजिर की नमाज से लेकर रात इशां की नमाज तक मस्जिदों में रौनक दिखाई दे रही है। रमजानुल मुबारक के पवित्र महीने में मुसलमान भीषण गर्मी की परवाह किये बगैर रोजा रखकर अल्लाह की इबादत में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। सहरी खत्म होते ही रोजेदार सहित मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदो में पहुंचकर जहां नमाज अदा कर रहे हैं वहीं कुरान की तिलावत भी कर रहे हैं, सुन्नी समाज के लोग इशां की नमाज के बाद मस्जिदों में तराबीह पढ़ रहे हैं। सुबह सहरी के वक्त काफी रौनक दिखाई दे रही है। शिया समुदाय की अंजुमन हैदरी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज़ नक़वी ने बताया कि शिया जामा मस्जिद पंजतनी घटिया अज़मत अली पर मौलाना सैयद अनवारुल हसन ज़ैदी इमामे जुमा इटावा की क़यादत में नमाज हो रही है वहीं शिया समुदाय की ओर से मस्जिद पंजतनी में प्रतिदिन रोजा अफ्तार का आयोजन भी हो रहा है। नमाज के उपरांत बच्चे कुरान की तिलावत कर रहे, मौलाना श्री जैदी नमाजियों को रमजनुल मुबारक के पवित्र महीने की खासियत तकरीर के रुप में बता रहे हैं। इमाम हसन की पैदाइश पर महफ़िल में सलीम रजा, तस्लीम रजा, अली मेहदी, तनवीर हसन, मौलवी ताबिश रिजवी, सलमान रिजवी, तालिब रजा ने कलाम पेश किए। मस्जिद में राहत अक़ील की ओर से आयोजित अफ्तार के बाद मौलाना श्री जैदी के अलावा अल्हाज कमर अब्बास नकवी, हाजी अरशद मरगूब, शावेज़ नक़वी, राहत हुसैन रिज़वी, मो. अब्बास, मो. मियां, शहजादे, इबाद रिजवी, शब्बर अक़ील, हम्माद, परवेज हसनैन, आदि ने मुल्क में अमनचैन, आपसी सौहार्द की अल्लाह से दुआ की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें